क्या आपको भी ऐसा लगता है आपके जीवन हर रोज नए तरह की कठिनाईया आ रही है? आप मेहन्त तो बहुत कर रहे हैं पर उसके अनुसार आपको फल नहीं मिल रहा है१
आपका कुछ दिन काम अच्छा चलता है फिर काम में कोई न कोई स्कावट आ जाती है?
जैसे ही आप थोड़ा पैसा कमाते है, कोई नया खर्चा आ जाता है। घर में छोटी-छोटी बातो पर लड़ाई-झगझे होते रहते हैं। पर आपको इसका सही कारण समझ
नहीं आ रहा है।
अगर हां। तो रुकिए। यह सिर्फ ‘बुरी किस्मत’ नहीं है। इसके पीछे हो सकते हैं कई कारण।
समस्या की असली वजह क्या है?
आपके पुराने कर्म । कर्म और बंधन):- हो सकता है आपने जाने-अंजाने में किसी का दिल दुखाया हो ? या आप किसी पुरानी गलती का बोझ ढो रहे हो? यह छोटी-छोटी भावनाए आपको बाँध देती है और आपकी तरक्की को रोकने का कारण भी।
बुरी नजर :- कुछ लोक आपकी तरक्की से जलते भी होंगे आपसे जलन रखते होंगे या आपके बारे मे बुरा सोचते होंगे उनके इस भाव से पैदा हुई
नकारात्मक ऊर्जा आपको कमजोर कर देते हैं और आपके आगे ना बढ़ने का कारण भी बन सकता है
ये सारी चीजे मिलकर दुःखों का एक चक्र बना देती है, जिससे निकाल पाना मुश्किल भी हो सकता है। लेकिन आप घबराए नहीं इसका भी समाधान है।
आज ही मदद ले- हमारे साथ
जैसे घर से बिजली चले जाने के बाद आप इलेक्ट्रिक उर्जा की मदद लेते हैं वैसी ही जब आपके जीवन में उर्जा और कर्मी से जुड़ी कोई भी रुकावट आते हैं तो आपको मदद लेने उसके विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए
आप सभी की इन रुकावटों का समाधान करने के लिए हमारी आचार्य आरती श्री जी, जिन्हें इन सब चीजों का विशेष ज्ञान व कई सालो का अनुभव है।
संपर्क कर सकते हैं, और अपने परेशानियों का हल एवं अपनी ऊर्जा को वापस जागृत कर सकते है।
7827888555 whatsapp संपर्क करे